Header Ads

इस तरह के whatsapp मैसेज से बचकर रहें

हम सभी whatsapp को यूज़ करते हैं और हमें रोज हजारों मैसेज आते हैं ऐसे में बहुत से मैसेज हमें ऐसे मिलते हैं जिनमें कुछ इस तरह लिखा होता है कि आपको एक रुपए में यह मोबाइल मिल रहा है या ₹500 में आपको iphone मिल रहा है या फिर इस समय जियो सभी लोग यूज़ कर रहे हैं तो ऐसे में आपको इस तरह का मैसेज मिल सकता है कि जियो की वैलिडिटी बढ़ गई है

 तो होता यह है कि हम लोग उस मैसेज पर क्लिक कर देते हैं ताकि हमको उस Offer का फायदा मिल जाए लेकिन हम लोग यह नहीं जान पाते कि यह सच में है या फिर हमें बेवकूफ बनाया जा रहा है अगर बेवकूफ बनाया जा रहा है तो क्यों बेवकूफ बनाया जा रहा है यही सब हम लोग समझ नहीं पाते हैं और उस लिंक पर क्लिक कर देते हैं जब आप उस लिंक पर क्लिक करते हो तो आपसे आपकी डिटेल मांगी जाती है और आपसे 10 whatsapp ग्रुप में शेयर करने को कहा जाता है तो आप जब उसमें अपनी डिटेल डाल देते हैं तो वह आपकी डिटेल थर्ड पार्टी को बेच दी जाती है जिससे उनको फायदा होता है और आप ने 10 और लोगों को Send कर दिया तो इससे 10 और लोग भी बकरा बन जाएंगे तो इस प्रकार से आपको बेवकूफ बनाया जाता है तो मेरी आपसे गुजारिश है कि आप इस तरह के मैसेज किसी को ना भेजें अगर आपको कोई इस तरह का मैसेज मिलता है तो आप को जिसने मैसेज सेंड किया है उसको बता दीजिए कि यह सब बेवकूफ बनाने के तरीके हैं आप इनसे बचकर रहें मुझे उम्मीद है आपको सब समझ में आ गया होगा मैं आपको बता दूं अगर आपको कोई इस तरह का मैसेज मिलता है जिसमें आपको 10 ग्रुप या 5 ग्रुप या 20 ग्रुप में शेयर करने को कहा जाता है तो वह 100% गलत है आप इस तरह के मैसेज से बचकर रहें धन्यवाद

1 comment:

  1. Thanks for sharing such a nice article .... Really amazing post!! :) :)

    ReplyDelete

Powered by Blogger.