नमस्कार
मित्रो आज के पोस्ट में आप को बताऊंगा की आप अपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन को स्लो से फ़ास्ट कैसे करेंगे मेरे कहने का मतलब है की ये है की अगर आप का एंड्राइड मोबाइल फ़ोन धिरे धिरे चल रहा है तो उसे कैसे जल्दी जल्दी कैसे चलाएंगे ये तरीका बहोत ही नया है क्योकि में सचिन राजन आप को एक ऐसा तरीका बताऊंगा जिसके लिए आप को किसी भी एंड्राइड अप्प की जरुरत नहीं पड़ेगी और ये तरीका आप के मोबाइल से ही लिया गया है और वो तरीका है Devalper Option जी हा आप बिलकुल सही पढ़ रहे है डेवलपर आप्शन हर एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में होता है लेकिन ऐसे बहोत ही कम लोग होंगे जीने ये पता होगा डेवलपर आप्शन के बारे में तो चलिए दोस्तों अब में आप को बताने जा रहा हु उसे पहले में आप को बता दू की अगर आप को कोई भी परेसानी आये तो camment कीजियेगा
मोबाइल को फ़ास्ट करने के लिए आप को दो चीजे करनी होंगी जो में आप को निचे बता रहा हु
Devalper option enble kaise kare-
1. अपने मोबाइल के सेटिंग में जाये
2.फिर About device पे क्लिक कीजिये
3.फिर build number पे 7 बार क्लिक करे
4. अब आप आप का डेवलपर आप्शन एंबल हो गया है।
Android mobile ko slow se fast kaise kare bina kisi app ke-
1. सबसे पहले एंड्राइड मोबाइल के सेटिंग पे क्लिक करे
2.फिर डेवलपर आप्शन पे क्लिक करे
3.अब आप के सामने 3 आप्शन दिख रहे होंगे जीने आप को कम करना है जो में आप को निचे बता रहा हु
क. Window animation scale
ख. Transsition animation scale
ग. Animation duration scale
4. इन 3 पे एक एक करके इनके scale off कर दीजिये
अब आप का एंड्राइड मोबाइल फ़ास्ट हो चूका है बिना किसी अप्प के आप को ये पोस्ट अछि लगे तो आप अपने मित्रो को भी बताये इस पोस्ट के बारे में और में आप को वादा करता हु की आप के लिए में ऐसे ही पोस्ट लिखता रहूँगा बस आप मेरे ब्लॉग www.jankariweb.in को Visit करते रहिये
अगर आपके मोबाइल की स्पीड स्लो है तो अपनाएं ये तरीके और स्पीड को 10 गुना बढ़ाइए
Reviewed by
Unknown
on
5:06:00 PM
Rating:
5
No comments: