Header Ads

4 GB मेमोरी / पेनड्राइव 3.9 GB Space क्यों Show करती है क्या आपने कभी सोचा है

Why 4 GB Memory Show 3.9 GB Space Explaination in Hindi-

हेलो दोस्तों मेरा नाम है दयाशंकर और आज मैं आप लोगों को बताने जा रहा हूं कि 4 GB मेमोरी में 3.9 GB स्पेस क्यों दिखाई देता है तो इसका एक Simple सा Logic है
why 4 gb memory show 3.9 gb space explaination in hindi

की जो मेमोरी बनती है तो वहां जो मैन्युफैक्चर होते हैं उनका जो 1GB का पैमाना होता है वह 1000 MB होता है और जो हमारा कंप्यूटर मोबाइल या जो भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में हम मेमोरी को लगाते हैं उसका जो 1GB का पैमाना होता है वह 1024 MB होता है इसीलिए जो मेमोरी 4 GB की होती है यानी की मैन्युफैक्चरर के हिसाब से उसमें 4000 MB स्पेस होना चाहिए और जब आप उसे कंप्यूटर में लगाते हैं तो अगर उस पेन ड्राइव में 4096 MB स्पेस होगा तभी वह 4GB शो करेगा लेकिन एक्चुअल में स्पेस होता है 4000 MB इसीलिए जो है इस पर 3.9 GB Space Show करता है

AccordingTo manufacturer-
1GB = 1000 MB
4GB = 4000 MB

According To Electronic Device-
1 GB = 1024 MB
4 GB = 4096 MB

_____________________________

4000/1042 = 3.9 GB


2 comments:

Powered by Blogger.