Header Ads

यह ट्रिक आपको कंप्यूटर की स्क्रीन को Rotate करने में मदद करेगी

मित्रों हम सभी लोग कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं तो आज मैं आप लोगों के लिए एक बहुत ही शानदार Trick लेकर आया हूं जिसके जरिए आप अपने कंप्यूटर की स्क्रीन को किसी भी Angle पर Rotate कर सकते हैं 180 ,90 portrait,landscape किसी भी Angle पर तो चलिए फिर आपको बताते हैं कैसे करना है दोस्तों आप लोगों ने एक चीज तो देखी होगी कि जो आपके मोबाइल की स्क्रीन होती है ऑटोमेटिक रोटेट हो जाती है आप अपने मोबाइल को जिधर ले जाते हैं आपकी स्किन उधर ही रोटेट हो जाती है लेकिन कंप्यूटर को आप कहीं ले नहीं जाते इसीलिए उसमें ऐसा कोई फंक्शन नहीं होता है लेकिन अगर आप उसकी स्क्रीन रोटेट करना चाहते हैं तो कर सकते हैं इसके फायदे क्या है इसके फायदे हैं
1-आपको कोई ऐसा वीडियो मिला है जो उल्टा रिकॉर्ड है तो आप उसको सीधा करके देख सकते हैं
2-और अपने दोस्तों के साथ  Fun कर सकते हैं

अब आपको बताते हैं कि अपने कंप्यूटर की स्क्रीन को Rotate कैसे करना है-

how to flip laptop screen in 2 sec in hindi full guide

इसके लिए आपको कुछ भी नहीं करना है बस अपने कीबोर्ड की Ctrl+Alt+Arrow UP (Arrow Down, Arrow left , Arrow Down) की बटन को दबाना है जैसे मान लो आप ने Ctrl+Alt+Aroow Left दबाया तो आपकी इस Screen 90 डिग्री पर रोटेट हो जाएगी

इसी तरह आप Ctrl+Alt  के साथ और Left , Roght Arrow दबा कर स्क्रीन को रोटेट कर सकते हैं दोबारा screen को पुरानी स्थिति में लाने के लिए Ctrl+Alt+Arrow UP आपको दबाना होगा

तो ही यह थी इंटरेस्टिंग Tricks जिसके जरिए आप अपनी computer Screen को रोटेट कर सकते हो मुझे उम्मीद है आपको यह Trick पसंद आई होगी

2 comments:

  1. As usual amazing article .... really fantastic .... Thanks for sharing this!! :) :)

    ReplyDelete

Powered by Blogger.